Owaisi on Chhatarpur Bulldozer Action : बुलडोजर एक्शन पर फिर भड़के ओवैसी, कहा- मुसलमानों को सामूहिक सजा दे रही भाजपा

छतरपुर में बुलडोजर एक्शन पर फिर भड़के ओवैसी, Owaisi again got angry over bulldozer action in Chhatarpur

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 01:38 PM IST

भोपालः Owaisi angry on bulldozer action  मध्यप्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग विपक्षी पार्टियों के नेता मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं सरकार और भाजपा की ओर से भी लगातार पलटवार हो रहे हैं। इसी बीच अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

Read More : Today News Live Update 26 August 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने फिर जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, कुछ ही देर पहले वापस ली थी 44 कैंडिडेट्स की सूची 

Owaisi angry on bulldozer action  ओवैसी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाजी शाहजहां अली के 20 हजार वर्ग फुट के मकान को बुलडोजर से बिना उचित प्रक्रिया अपनाए ध्वस्त कर दिया। 30-30 लाख की तीन गाड़ियों को खत्म कर दिया। इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मुसलमानों से कितनी नफरत करती है। भाजपा पूरे मुस्लिम समुदाय को सामूहिक सजा दे रही है। सरकार चलती है तो रूल आफ लॉ से रूल ऑफ मॉब के जरिए नहीं।


Read More : Jammu-Kashmir BJP Candidate : जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा ने जारी उम्मीदवारों की संशोधित सूची, अब 15 सीटों के लिए नामों का ऐलान 

बता दें कि छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले हफ्ते मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट पर बनी आलीशान कोठी तोड़ी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 30 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp