राजधानी में आदर्श ग्रामीण पटेल संघ की महापंचायत का हुआ आयोजन, PCC चीफ कमलनाथ हुए शामिल

राजधानी में आदर्श ग्रामीण पटेल संघ की महापंचायत का हुआ आयोजन:Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 05:46 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 05:46 PM IST

Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal : भोपाल। भोपाल के मानस भवन में आदर्श ग्रामीण पटेल संघ की महापंचायत का आयोजन हुआ। इस महापंचायत में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल हुए। महापंचायत को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- पटेल महासंघ से विभिन्न जिले, जातियों, धर्म के सदस्यगण आए हैं। आप बीच में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। जब मुझे बताया गया कि यहां गांव – गांव से सब पटेल आए हैं। हर गांव में पटेल का अपना स्थान होता है।

read more : Sehore borewell srishti latest update: सिहोर बोरवेल में फंसी सृष्टि को बाहर निकाला गया, एंबुलेंस से भेजी गई अस्पताल 

Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal  : यह परंपरा है एक प्रकार से हमारे सामाजिक मूल्यों का अंग है। हमारे यहां हर गांव में पटेल होते हैं विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जहां इतनी जातियां, धर्म, भाषाएं, त्यौहार और देवी-देवता कमलनाथ ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर गांव के पटेल को मानदेय दिया जाएगा। उधर बजरंग सेना के कांग्रेस में मिलने पर सीएम शिवराज के कांग्रेस के पाखंड कहने के सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी सीएम शिवराज के भ्रष्टाचार के साथ नहीं होता उसे बीजेपी पाखंड बताती है।

read more : Vidisha News: ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं नहीं आ सकता..’ बर्थडे पार्टी मनाने में मशगूल रहे प्रभारी BMO, जिंदगी और मौत से लड़ता रहा मरीज

Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal : वहीं कर्नाटक चुनाव में जिस तरह बजरंग बली का आशीवार्द मिला क्या वैसा आशीर्वाद एमपी में भी मिलेगा इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाएगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें