Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal : भोपाल। भोपाल के मानस भवन में आदर्श ग्रामीण पटेल संघ की महापंचायत का आयोजन हुआ। इस महापंचायत में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल हुए। महापंचायत को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा- पटेल महासंघ से विभिन्न जिले, जातियों, धर्म के सदस्यगण आए हैं। आप बीच में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। जब मुझे बताया गया कि यहां गांव – गांव से सब पटेल आए हैं। हर गांव में पटेल का अपना स्थान होता है।
Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal : यह परंपरा है एक प्रकार से हमारे सामाजिक मूल्यों का अंग है। हमारे यहां हर गांव में पटेल होते हैं विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जहां इतनी जातियां, धर्म, भाषाएं, त्यौहार और देवी-देवता कमलनाथ ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हर गांव के पटेल को मानदेय दिया जाएगा। उधर बजरंग सेना के कांग्रेस में मिलने पर सीएम शिवराज के कांग्रेस के पाखंड कहने के सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी सीएम शिवराज के भ्रष्टाचार के साथ नहीं होता उसे बीजेपी पाखंड बताती है।
Organizing Mahapanchayat of Adarsh Gramin Patel Sangh in Bhopal : वहीं कर्नाटक चुनाव में जिस तरह बजरंग बली का आशीवार्द मिला क्या वैसा आशीर्वाद एमपी में भी मिलेगा इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाएगी।