भोपाल: Opposition to contract appointment राजधानी में सेवानिवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति का विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान और सामान्य प्रशासन विभाग पत्र भी लिखा है।
Opposition to contract appointment कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 30 लाख से ज्यादा बेराजगार पंजीकृत हैं। इसके अलावा करीब 1 लाख कर्मचारी पदोन्नति की कतार में हैं। ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति न्यायसंगत नहीं है।
संगठन का एक और बड़ा आरोप है कि सेवानिवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की जा रही हैं, कयोंकि इसमें न तो सामान्य प्रशासन विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जाता है न ही संबंधित सेवानिवृत्ति अधिकारी की सीआर देखी जाती है।
Read More: ‘The Kashmir Files’ को मिल रही सराहना, सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़