MP Vidhansabha Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार को गिरने की रणनीति पर कांग्रेस काम कर रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कहना है कि, विधानसभा के अंदर और बाहर सरकार का घेराव किया जाएगा। सरकार बनने के बाद भाजपा ने अब तक संकल्प पत्र पर अमल नहीं किया। महिला, किसान सहित तमाम मुद्दों पर हम सरकार का घेराव करेंगे।
MP Vidhansabha Session 2024: विधानसभा के घेराव को लेकर सिंघार ने कहा कि, 6 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में घेराव पर निर्णय करेंगे। पार्टी में सब की सहमति से निर्णय लिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जनता दरबार को लेकर कहा कि, जनता की समस्याओं के निदान के लिए जल्द ही जनता दरबार की शुरुआत की जाएगी। बहुत जल्द ही इसका तारीख, दिन और समय तय किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar politics: “गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं नीतीश कुमार” सीएम के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने ली चुटकी
ये भी पढ़ें- Bihar politics: 19 दिसंबर को आखिर हुआ क्या था? INDIA गठबंधन को हड़पने की बन रही थी रणनीति, JDU के बड़े नेता का खुलासा