MP Vidhansabha Session 2024: इन मुद्दों पर विधानसभा का घेराव करने जा रहा विपक्ष, 6 फरवरी को होगी विधायक दल की बैठक

MP Vidhansabha Session 2024 विधानसभा सत्र में सरकार का घेराव करेगा विपक्ष, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 01:49 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 01:49 PM IST

MP Vidhansabha Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार को गिरने की रणनीति पर कांग्रेस काम कर रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कहना है कि, विधानसभा के अंदर और बाहर सरकार का घेराव किया जाएगा। सरकार बनने के बाद भाजपा ने अब तक संकल्प पत्र पर अमल नहीं किया। महिला, किसान सहित तमाम मुद्दों पर हम सरकार का घेराव करेंगे।

MP Vidhansabha Session 2024: विधानसभा के घेराव को लेकर सिंघार ने कहा कि, 6 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में घेराव पर निर्णय करेंगे। पार्टी में सब की सहमति से निर्णय लिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जनता दरबार को लेकर कहा कि, जनता की समस्याओं के निदान के लिए जल्द ही जनता दरबार की शुरुआत की जाएगी। बहुत जल्द ही इसका तारीख, दिन और समय तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar politics: “गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं नीतीश कुमार” सीएम के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने ली चुटकी

ये भी पढ़ें- Bihar politics: 19 दिसंबर को आखिर हुआ क्या था? INDIA गठबंधन को हड़पने की बन रही थी रणनीति, JDU के बड़े नेता का खुलासा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें