भोपालः MP News: मध्यप्रदेश में अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध किया है। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।
MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में यह सौगात दी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) स्वाति सिंह एवं एमपी ऑनलाइन के बिजनेस हेड संदीप राजपाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसमें नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ई- केवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन भी किया जा सकेगा।
नहीं, अब आपको बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह सुविधा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से लोगों को मिलने लगेगी।
यह सुविधा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए होगी।
इसके तहत नया बिजली कनेक्शन, गैर कृषि उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी, और पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थियों का सत्यापन भी किया जा सकेगा।
यह सुविधा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध करके शुरू की है।