The bride married 2 grooms

Woman married two young men : दुल्हन एक और दूल्हे दो.. युवती ने अपनी मर्जी से कर ली 2 युवकों से शादी, मामला सुनकर पुलिसवालों के भी उड़े होश

Woman married two young men : बालाघाट में एक युवती ने अपनी मर्जी से दो महीने के भीतर दो युवकों से कोर्ट मैरिज कर ली।

Edited By :   |  

Reported By: Hiten Chauhan

Modified Date: December 1, 2024 / 10:23 AM IST
,
Published Date: December 1, 2024 10:21 am IST

बालाघाट। Woman married two young men : एक युवती ने अपनी मर्जी से दो महीने के भीतर दो युवकों से कोर्ट मैरिज कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब पहले पति ने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच में पाया की युवती ने चार दिन पहले दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद दोनों पति युवती को साथ ले जाने के लिए पुलिस के सामने लड़ने लगे। अंत में युवती ने नए पति के साथ रहने का फैसला किया और कहा कि वह जल्द ही पुराने पति को तलाक दे देगी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती बालिक है इसलिए युवती जिसके साथ रहना चाहती हैं वह रह सकती हैं।

read more : विधानसभा चुनाव से पहले AAP की बढ़ी मुश्किलें.. विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, लगा ये आरोप

ये है पूरा मामला

बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र का मामला है। यहां एक युवती ने दो महीने के भीतर 2 प्रेमी युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने बताया कि वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा का निवासी है और उसी क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली युवती से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोहित और ज्योति उम्र 24 वर्षीय ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली और लगभग 2 महीने तक दोनों साथ रहे। सप्ताह भर पहले मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर युवती मायके चले गई। इस बीच वह अचानक लापता हो गई। ऐसे में रोहित उपवंशी और प्रेमिका के मायके वालों ने खैरलांजी पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दोनों प्रेमियों से जताया युवती पर अपना अधिकार

मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने गुमशुदा युवती को दस्तयाब किया। वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ थी। युवती ने बताया कि उसने प्रेमी राहुल बुरडे के साथ भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज कर ली है। मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया। जहां पर काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर अपना अधिकार दिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांगा। अंत में युवती से उसकी मर्जी पूछी गई। उसने स्पष्ट किया कि वह अपने दूसरे पति राहुल बुरडे के साथ रहेगी और पहले पति को तलाक देगी। पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जताई।

वहीं, युवती ने अपने पूर्व पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ ही रहेगी। पुलिस ने युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दे दिया। इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि एक युवती दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है। कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers