MP Nursing College Scam: नर्सिंग कॉलेज घोटाले में एक बार फिर बड़ा एक्शन, CBI निरीक्षक की बर्खास्त, कुछ दिन पहले हुए थे गिरफ्तार

नर्सिंग कॉलेज घोटाले में एक बार फिर बड़ा एक्शन, Once again big action in nursing college scam, CBI inspector dismissed

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 11:40 PM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 12:22 AM IST

भोपाल: MP Nursing College Scam मध्य प्रदेश पुलिस ने कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की सहायता करने के दौरान दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए एक निरीक्षक की सेवाएं मंगलवार को समाप्त कर दीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग के निरीक्षक सुशील मजोका को नर्सिंग कॉलेजों में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ काम करने के लिए तैनात किया गया था।

Read More : #SarkarOnIBC24: इस बार ओडिशा में किसकी सरकार? बीजेडी के इस गढ़ में पीएम मोदी ने झोकी ताकत, किया ये बड़ा दावा

MP Nursing College Scam अधिकारी ने बताया कि सीबीआई नयी दिल्ली के एक पत्र के अनुसार मजोका ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और उसे प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि मजोका को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मजोका की सेवाएं मध्य प्रदेश पुलिस को वापस कर दी गईं। उन्होंने बताया कि मजोका के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी मिलने के बाद अपराध अनुसंधान विभाग के महानिरीक्षक अनुराग शर्मा ने मंगलवार को मजोका को पुलिस की छवि खराब करने और उच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखने में विफल रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया।

Read More : #SarkarOnIBC24: हिमाचल की 4 सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत, इस बार किस करवट लेगी यहां की सियासत? देखिए वीडियो 

उन्होंने बताया कि मजोका को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है जो सरकारी कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त करने की अनुमति देता है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में, सीबीआई ने अपने निरीक्षक राहुल राज की सेवाओं को समाप्त कर दिया था। एजेंसी ने राहुल राज को मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल भास्करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई की आंतरिक सतर्कता इकाई से जानकारी मिली कि उसके अधिकारी मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्यव्यापी निरीक्षण करने के लिए गठित टीमों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार में शामिल हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की सीबीआई जांच के सिलसिले में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp