IBC24 एमपी की 9वीं वर्षगांठ पर CM शिवराज ने किया पौधारोपण, बोले-पत्रकारिता के जन सरोकार को पूरा कर रहा IBC, चेयरमैन सुरेश गोयल समेत पूरी टीम को बधाई |

IBC24 एमपी की 9वीं वर्षगांठ पर CM शिवराज ने किया पौधारोपण, बोले-पत्रकारिता के जन सरोकार को पूरा कर रहा IBC, चेयरमैन सुरेश गोयल समेत पूरी टीम को बधाई

9th anniversary of IBC24 MP : मध्य प्रदेश में 9 साल पूरा होने पर सीएम ने कहा कि पत्रकारिता के जन सरोकार को IBC24 पूरा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल के साथ ही पूरी IBC टीम को अपनी ओर से बधाई प्रेषित किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: June 26, 2022 2:09 pm IST

9th anniversary of IBC24 MP : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में IBC24 की 9 वीं वर्षगांठ पर IBC24 की पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने IBC24 की सालगिरह पर नीम का पौधारोपण भी किया।

ये भी पढ़ें: अरपा बचाओ अभियानः बिलासपुर की जीवन रेखा का संरक्षण | CM Bhupesh Baghel ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

9th anniversary of IBC24 MP: मध्य प्रदेश में 9 साल पूरा होने पर सीएम ने कहा कि पत्रकारिता के जन सरोकार को IBC24 पूरा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल के साथ ही पूरी IBC टीम को अपनी ओर से बधाई प्रेषित किया है।

ये भी पढ़ें: ‘उड़ता पंजाब’ बन रही राजधानी में जगी उम्मीद की किरण, जो पहले रहते थे नशे में चूर अब दे रहे छोड़ने की प्रेरणा