24 सितंबर को शासकीय कार्यालयों में रहेगा अवकाश, मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल

राज्य सरकार ने शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब तेजाजी महाराज निर्वाण दिवस पर अवकाश रहेगा, इसकी तिथि घोषित कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 08:00 PM IST

On September 24 there will be a holiday in government offices: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल किया गया है, जिसके बाद राज्य सरकार ने शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब तेजाजी महाराज निर्वाण दिवस पर अवकाश रहेगा, इसकी तिथि घोषित कर दी गई है। प्रदेश में 24 सितंबर को शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

read more:  पाकिस्तान गई अंजू का नसरुल्ला के साथ प्रीवेडिंग वीडियो वायरल, नाम बदलकर किया निकाह

बात दें कि 14 मई को भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में आयोजित जाट महाकुंभ में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं की थी। सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि प्रदेश में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड बनेगा और तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस पर भी ऐच्छिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा स्कूली पाठ्यक्रम में जाट महापुरूषों के इतिहास को भी शामिल किया जाएगा, जिससे युवा पीढ़ी प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।

read more: जहीर खान ने अश्विन के बारे में ये क्या बोल दिया, सुनकर रोहित और विराट के फैंस हो जाएंगे नाराज..