भोपाल, आठ जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 26 जनवरी को संविधान रैली में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश में बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू का दौरा करेंगे। पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस इंदौर जिले के महू में ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली का आयोजन कर रही है।
पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि रैली की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
कांग्रेस ने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी 26 जनवरी को रैली में भाग लेंगे।
यहां कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के कार्यालय में 10 जनवरी को आयोजन समितियों की बैठक होगी।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
2 hours ago