BJP Join Karenge Kamal Nath: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर चल रही अटकलें अब अंतिम दौर में है। ऐसा माना जा रहा है कि वे किसी भी वक्त बीजेपी में शमिल हो सकते है। जिसे लेकर छिंदवाड़ा जिले के कई कांग्रेस के नेता और विधायकों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ के इशारे का इंतजार है।
BJP Join Karenge Kamal Nath: इस मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना का कहना है कि, “केवल कमलनाथ को दोषी ठहराया जा रहा है…जनता चाहती है कि कमल नाथ को बीजेपी में जाना चाहिए ताकि विकास कार्य हो सकें” छिंदवाड़ा में जिस तरह से उन्हें उनके पद से हटाया गया है, कांग्रेस के 11 वरिष्ठ सदस्यों का एक समूह है, हम सभी ने चर्चा की और निर्णय लिया कि अगर हमें इस तरह से उपेक्षित किया जाता है तो बेहतर होगा कि हम चले जाएं “बीजेपी और काम कराओ। मैं भी जाऊंगा।”
ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Meeting Today Agenda: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
#WATCH | Madhya Pradesh: On former MP CM and Congress leader Kamal Nath, Deepak Saxena former Congress MLA says, “Only he (Kamal Nath) is being blamed…The Public want Kamal Nath should go to the BJP so that development works will be done in the Chhindwara… The way he (Kamal… pic.twitter.com/UB2I09WTA0
— ANI (@ANI) February 18, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें