oil depot blast: भोपाल। इंदौर बायपास स्थित भौंरी बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के डिपो में शुक्रवार रात फिलिंग पॉइंट में ईंधन भरते समय टैंकर में हुए ब्लास्ट से 7 लोग झुलस गए। इनमें 4 की हालत नाजुक थी। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में 6 टैंकर के ड्राइवर-क्लीनर हैं, जबकि एक बीपीसीएल का ठेका कर्मचारी है। इलाज के दौरान 2 ने दम तोड़ दिया जिसके बाद 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद पेट्रोल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। जिसकी वजह से आज राजधानी भोपाल में डीजल-पेट्रोल की किल्लत बढ़ सकती है।
oil depot blast: तो वहीं बीते दिन शहर के करीब 10 पेट्रोल पंप ड्राय हो गए। तो वहीं भोपाल में तेल डिपो ब्लास्ट मामले में मृतकों के परिवारों को मिलेगी 6-6 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इस के अलावा BPCL की तरफ से 5-5 लाख और मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की ओर से 1-1 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। गौरतलब है कि भौरीं बकनिया तेल डिपो में 21 अक्टूबर को ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद डीजल-पेट्रोल एसोसिएशन में भारी रोष व्याप्त है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर में 1,000 रुपये के इनाम के लिए प्रशासन को…
2 hours ago