ग्वालियर । ग्वालियर में भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एक बार फिर दौलतगंज स्थित दफ्तर में नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना की और जयकारे भी लगाए। ये कोई पहला मामला नहीं है जब हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पूजा की है। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुका है महासभा का कहना है कि देश का युवा नाथूराम गोडसे के विचारों को सुनना चाहता है।
बीजेपी की बी टीम होने के सवाल पर महासभा का कहना है कि हम किसी के लिए काम नहीं करते। हिंदू महासभा सबसे पुराना राजनीतिक दल है जो हमेशा से हिंदुओं के उत्थान के लिए काम करता रहा है। गोडसे की 113वीं जयंती के मौके पर हिंदू महासभा ने पक्षियों के पीने के लिए पानी के 113 सकोरे भी जगह-जगह रखवाए हैं।