Occupied tribal land by people of special community in Harda : हरदा। प्रदेश मे आदिवासियों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक मामला फिर हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विचपुरी मे आदिवासियों के साथ मारपीट का सामने आया है। जहां पर (मुस्लिम) विशेष समुदाय के लोगों द्वारा आदिवासी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मारपीट की गई। जिसको लेकर पीड़ित आदिवासियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुँच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।
Occupied tribal land by people of special community in Harda : दबंगाइयो द्वारा आदिवासियों की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा कर जुताई कर रहे थे। जिसका विरोध करने खेत पहुंचे आदिवासीयों को एक विशेष समुदाय के लोगो ने आदिवासी महिला पुरुषों की लकड़ी से पिटाई कर दी। आदिवासियों का कहना है कि कय्यूम मुसलमान, बबलू मुसलमान, समीर पिता कय्युम मुसिलमान सभी निवासी ग्राम बालाखेड़ा ने मारपीट की है। जिसमें परिवार की महिलाओं को चोंटे आई है। जिसे लेकर आदिवासियों द्वारा जिला मुख्यालय पहुँच कर उचित कार्रवाई की मांग कि मांग कि गई।
आदिवासीयो ने पुलिस को बताया कि हमारा जमीनी विवाद चल रहा है और बुधवार को जब हम इसकी शिकायत करने सिराली थाने पहुचे तो सिराली पुलिस ने थाने में बुलाकर बिठा लिया तब तक खेत में अन्य पक्षों दारा जुताई करने का काम शुरू करा दिया। जिसके चलते पीड़ित परिवार द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
8 hours ago