Obscenity in the fair of mother Mahisasur Mardini

मां महिसासुर मर्दिनी के मेले में अश्लीलता, मोदी-शिवराज की तस्वीर के सामने बार गर्ल ने लगाए ठुमके

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: May 10, 2022 10:20 am IST

MP Viral Video: मंदसौर। आस्था के मेले तो आपने बहुत देखे होंगे। आज हम आपको एक सरकारी मेले के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसा मेला जो आयोजित तो आस्था के नाम पर हुआ लेकिन इस मेले से निकलकर आया वीडियो शर्मिंदा कर देने वाला है। मंदसौर के शामगढ़ नगर में मां महिसासुर मर्दिनी के मेले में अश्लील डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दरअसल, शामगढ़ के इस मेले के मंच पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ देवी मां की तस्वीर लगी हुई थी वहां बार गर्ल का अश्लील डांस का आनंद लिया जा रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाए। विवाद बढ़ता देख शामगढ़ नगर परिषद CMO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Read More: बड़ा खुलासा: रायपुर में कारोबारी के कैशियर ने ही भतीजे के साथ रची थी 10 लाख रुपए लूटने की साजिश

शिवराज सरकार के सुशासन की यह स्थिति: कांग्रेस

MP Viral Video : इस डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल खड़े किये। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि ‘मंत्री हरदीप डंग के गृह क्षेत्र में शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले के कार्यक्रम के दौरान मंच पर अश्लील डांस। वहीं, मंच पर शामगढ़ नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर माता का, मुख्यमंत्री व मंत्री का फोटो। शिवराज सरकार के सुशासन की यह स्थिति, क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी?’

बता दें मेले में हुए इस अश्लील डांस के वीडियो का मामला तूल पकड़ता गया। जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शामगढ़ नगर परिषद के सीएमओ नासिर अली खान को निलंबित कर दिया।

Read More: भोपाल: बुलेट का शौक पड़ेगा भारी, पुलिस ने मॉडिफाइड 68 बुलेट सहित 226 बाइकों को किया जब्त

Summary : Obscenity in the fair of mother Mahisasur Mardini, bar girl danced in front of the picture of Modi-Shivraj : आस्था के मेले तो आपने बहुत देखे

 
Flowers