Objectionable posters of CM Shivraj in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वाले अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ शहर की पड़ाव थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल शहर में अलग-अलग जगहों पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के UPI एप फोन-पे QR कोड, स्कैनर लगाए थे। इन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी थी। इस पर लिखा हुआ था। 50 परसेंट लाओ, काम कराओ। इस मामले में बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। लिहाजा बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र नायक ने पड़ाव थाने में जाकर इस घटना की शिकायत की। पुलिस ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए। अज्ञात कांग्रेसी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
read more : बुधवार को होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Objectionable posters of CM Shivraj in Gwalior : पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है” जल्द ही आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल उन पोस्टर्स को भी जप्त किया गया है जो सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लगाए गए थे। वही पुलिस ने पड़ाव थाने में आरोपी के खिलाफ 505(1)B के तहत मामला दर्ज किया है। वीओ-दूसरी तरफ इस मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही जहां कांग्रेस इस पोस्टर कांड से पल्ला झाड़ रही है। कांग्रेस ने सफाई दी है कि उसका इन पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है। जबकि बीजेपी सीधे तौर पर इन पोस्टर्स के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है।
बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है। इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। बीजेपी का दावा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता इन दिनों लाडली बहना योजना के कारण बहुत बढ़ गई है उनकी बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। वीओ-इन पोस्टर्स के बहाने कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी संग्राम छिड़ गया है, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि अभी यह सियासी संग्राम थमने वाला नहीं है, फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद पोस्टर लगाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है।
MP Government Loan: नए साल के पहले दिन राज्य सरकार…
12 hours ago