भोपाल। NSUI Protest News : भोपाल में नर्सिंग घोटाले, नीट पेपर लीक समेत अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी भोपाले में जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय में सभा के बाद सीएम हाउस घेरने निकले कांग्रेस नेता और पदाधिकारियों को रेडक्रास हॉस्पिटल चौराहे के बीच 100 मीटर के दायरे में थ्री लेयर बेरीकेडिंग कर रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन चलाई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
NSUI Protest News : बावजूद इसके कांग्रेस नेता और एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर धरना देने बैठ गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी मौजूद रहे।
पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहे के पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तीन लेयर की सुरक्षित दीवार बना ली है। यातायात पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्नीक की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेंडिंग कर दी है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को लिंक रोड़ की ओर डायर्वट किया गया है। नीट परीक्षा में पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला और अग्निवीर योजना के मुद्दे को लेकर एनएसयूआई की ओर से यह प्रदर्शन किया जा रहा है।