Now this disease has increased the concern of people, more than

अब इस बीमारी ने बढ़ाई लोगों की चिंता, एक दिन में मिले 1000 से ज्यादा संक्रमित

Now this disease has increased the concern of people, more than 1000 infected found in a day

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 17, 2022/2:55 pm IST

more than 1000 infected cases found in madhya pradesh: भोपाल ; मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है पर अब प्रदेश में एक नए खतरे ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल मौसम बदलने के साथ ही तेजी से मध्यप्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं,स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीजन में अब तक 1100 मामले सामने आ चुके हैं। ग्वालियर, भोपाल और इंदौर में दोगुनी तेजी से केस बढ़ रहे है। जहां अगस्त तक 413 केस सामने आये थे वहीं डेढ़ महीने में ही यह आंकड़ा 1100 पर पहुंच गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: Congress Presidential Election 2022: भारत जोड़ो यात्रा में लगाया गया मतदान केंद्र, पोलिंग बॉक्स में लिखी है ये बड़ी बात… जानें

अस्पतालों में जांच और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जारी

more than 1000 infected cases found in madhya pradesh; सितंबर महीने के आखिरी में तेजी से केस बढ़ना शुरू हुए है। भोपाल में अब तक 180 और इंदौर में 75 केस सामने आए है. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री का कहना है कि हमने अस्पतालों में जांच और इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए है,साथ ही जिन जिलों में केस बढ़ रहे वहां पर अलर्ट जारी किया गया है बता दें कि राजधानी भोपाल में करीब 43 टीमें लगातार सर्वे का काम कर रही है साथ ही नगर निगम की टीम में भी कुछ जगहों पर फॉगिग कर रही है।