भोपाल। Now the western part of the building will not work सतपुड़ा भवन की आग की वजह से पश्चिमी विंग का पूरा हिस्सा बर्बाद हो गया है। यानी बिलि्ंडग का पश्चिमी हिस्सा काम नहीं आएगा। वजह ये है कि 1700 डिग्री सेल्सियस तक आग पहुंचने पर लोहा पिघल गया है। इसलिए स्टेण्डर्ड नियमों के हिसाब से इसका उपयोग अब मुश्किल है। हालांकि अभी इस पर फैसला लिया जाना बाकी है।
Read More: गैस पाइप लाइन में लगी आग, घर में हुआ ब्लास्ट, महिला और बच्ची समेत 5 लोग झुलसे…
Now the western part of the building will not work लोक निर्माण विभाग की सात सदस्यीय विशेष टीम बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल हेल्थ ऑडिट कर रही है। इसमें बिल्डिंग के उपयोग को लेकर हर पहलु देखा जा रहा है। इसके तहत कितने टेम्प्रेचर तक आग पहुंची और अब बिल्डिंग उपयोग लायक है या नहीं इसे देखा जाना है। यह कमेटी 10 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देगी।
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
11 hours agoमप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
12 hours ago