Now the western part of the building will not work

सतपुड़ा भवन अग्निकांडः अब काम नहीं आएगा बिल्डिंग का पश्चिमी हिस्सा, पूरी तरह किया गया बंद

सतपुड़ा भवन अग्निकांडः अब काम नहीं आएगा बिल्डिंग का पश्चिमी हिस्सा, पूरी तरह किया गया! Now the western part of the building will not work

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2023 / 07:05 AM IST
,
Published Date: June 22, 2023 7:01 am IST

भोपाल। Now the western part of the building will not work सतपुड़ा भवन की आग की वजह से पश्चिमी विंग का पूरा हिस्सा बर्बाद हो गया है। यानी बिलि्ंडग का पश्चिमी हिस्सा काम नहीं आएगा। वजह ये है कि 1700 डिग्री सेल्सियस तक आग पहुंचने पर लोहा पिघल गया है। इसलिए स्टेण्डर्ड नियमों के हिसाब से इसका उपयोग अब मुश्किल है। हालांकि अभी इस पर फैसला लिया जाना बाकी है।

Read More: गैस पाइप लाइन में लगी आग, घर में हुआ ब्लास्ट, महिला और बच्ची समेत 5 लोग झुलसे… 

Now the western part of the building will not work लोक निर्माण विभाग की सात सदस्यीय विशेष टीम बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल हेल्थ ऑडिट कर रही है। इसमें बिल्डिंग के उपयोग को लेकर हर पहलु देखा जा रहा है। इसके तहत कितने टेम्प्रेचर तक आग पहुंची और अब बिल्डिंग उपयोग लायक है या नहीं इसे देखा जाना है। यह कमेटी 10 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers