ग्वालियर: former dacoits will fight against Naxalites? 14 से 16 अप्रैल तक मुरैना जिले के जौरा के गांधी आश्रम में पूर्व डकैत एकजुट होने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद के खात्मे पर मंथन किया जाएगा।
former dacoits will fight against Naxalites? आप को बता दें कि 14 अप्रैल 1972 को सुब्बाराव और एकता परिषद के नेतृत्व में ग्वालियर-चंबल अंचल के 654 डकैतों ने हथियार डाल दिया था। 14 अप्रैल को होनी वाली बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि उस समय सरकार ने जो वादे किए थे उसमें से कितने वादे पूरे हुए हैं।
Read More: सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक, माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर दी बधाई
इस बैठक में 27 राज्यों से एक हजार से अधिक लोग पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।