रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बड़े दिनों बाद मिलने जा रही है ये सुविधा

railway news : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जनरल टिकट को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें आसानी से जनरल टिकट मिल जाएगा।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

railway news : इंदौर। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जनरल टिकट को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें आसानी से जनरल टिकट मिल जाएगा। रेलवे ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। इंदौर से चलने वाली 13 ट्रेनों में ये सुविधा मिलने जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस, इंदौर-उदयपुर, इंदौर-कोटा, इंदौर-जोधपुर में ये सुविधा शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा

अन्य ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। बता दें कि रेलवे ने कोरोना काल से ही जनरल टिकट देना बंद कर दिया था। केवल स्पेशल ट्रेनों का ही टिकट मिल रहा था। इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। वहीं जो जनरल टिकट मिल रहा था, वो भी रेलवे की वेबसाइट से ही ऑनलाइन ही मिल रहा था। लंबे समय से जनरल टिकट देने की मांग की जा रही थी।