अब जानकरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा इधर उधर, हॉस्पिटल में शुरू हुई इस सुविधा से लोगों को मिलेगी राहत

Now people will not have to wander here and there for information, people will get relief from this facility started in the hospital

  •  
  • Publish Date - September 5, 2022 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

people will get relief from this facility started in the hospital: भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल जेपी में मरीजों की सुविधा के लिए आज से हेल्प डेस्क की शुरूआत कर दी गयी है। इस डेस्क के चालू होने से अब छोटी-छोटी जानकारी के लिए मरीज और उनके परिजनों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे के बीच हेल्प डेस्क में दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। दरअसल प्रदेश भर के अस्पतालों के संपूर्ण कायाकल्प अभियान में यह व्यवस्था करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए थे। जिसके बाद यह व्यवस्था की गयी है।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: अमेरिका : पुजेट साउंड में फ्लोट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, नौ लापता

जेपी अस्पताल में शुरू किया गया हेल्प डेस्क

people will get relief from this facility started in the hospital: इसके साथ ही अस्पताल की ओपीडी में पंजीयन काउंटर के पास हेल्प डेस्क बनाई गयी है। यहां पर बैठे कर्मचारी मरीजों को डॉक्टरों के ओपीडी के दिन, जांच कराने के लिए किस कक्ष में जाना है, ओपीडी का समय, रिपोर्ट लेने के लिए कब आना है, इन सब के बारे में जानकारी देंगे। जरूरत पर वह मरीज के साथ संबंधित डॉक्टर या कक्ष में भी जाएंगे। इस हेल्प डेस्क में आयुष्मान मित्र को भी बैठाया जाएगा। उसका काम आयुष्मान योजना के बारे में हितग्राहियों को बताने का होगा।

यह भी पढ़े: अमेरिका : पुजेट साउंड में फ्लोट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, नौ लापता

12 घंटे के लिए लोगों को मिलेगी सुविधा

people will get relief from this facility started in the hospital: फिलहाल इस डेस्क की सुविधा 12 घंटे के लिए रहेंगी, बाद में इसे 24 घंटे के लिए कर दिया जाएगा। बता दें कि अस्पताल में पहले से सुमन हेल्प डेस्क भी संचालित की जा रही है पर यह गर्भवती महिलाओँ के लिए काम करती है। दूसरे मरीजों के लिए अब तक कोई व्यवस्था न होने से आएं दिन मरीजों को भी परेशानी होती थी। जिसके चलते अक्सर परिजनों-डॉक्टर्स के बीच भी विवाद की स्थिति बन जाती थी। जिससे बचने के लिए भी यह डेस्क शुरू किया गया है। उम्मीद की जा रही है की यह डेस्क लोगों के लिए कारगर साबित होंगी।

और भी है बड़ी खबरें…