Now Indore City will Open 24 Hours Govt Issued Gudget

रात में भी गुलजार रहेंगी इंदौर की गलियां, 24 घंटे खुला रहेगा इंदौर शहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना

24 घंटे खुला रहेगा इंदौर शहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना! Now Indore City will Open 24 Hours Govt Issued Gudget

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: March 19, 2022 11:38 pm IST

इंदौर: Indore City will Open 24 Hours शहर अब 24 घंटे खुला रहेगा। इसे लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। 24 घंटे खुले रहने वालों में कंपनी के साथ ही होटल और रेस्त्रां खोलने का रास्ता साफ हो गया है।

Read More: ‘बस्तर पर भी बने फिल्म, सबके सामने आनी चाहिए सच्चाई’ मंत्री कवासी लखमा ने की ये मांग

Indore City will Open 24 Hours 26 जनवरी को स्टार्टअप समिट के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ये मांग रखी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। 24 घंटे शहर खुला रखने के फैसले से 65 सौ से ज्यादा कर्मचारियों और 150 से ज्यादा कंपनियों को फायदा होगा।

Read More: ‘The Kashmir Files’ सियासत ‘बेहिसाब’! कश्मीरी पंडितों के दर्द पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जमकर हो रही सियासत

पुणे, बैंगलोर और हैदराबाद की तरह इंदौर में भी आईटी कम्पनियों के लिए बेहतर माहौल बनेगा। शहर के विजय नगर, स्कीम 54 , पलासिया,गीता भवन, तुकोगंज जैसे कई इलाके है, जहां पर स्टार्टअप और काल सेंटर है, जहां पर अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा बीआरटीएस पर बसों को चलाने की अनुमति भी दी जाएगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, दिखाए बैडमिंटन का जौहर

 
Flowers