BJP set up foreign department: भोपाल। देश की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी, पार्टी को मजबूत करने के नए-नए तरीके खोजती है। जिससे पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके। जनता के सपोर्ट से पार्टी सबसे बड़ी और ताकतवर पार्टी बनना चाहती है। जनता के वोट पाने के लिए पार्टी ने अब एक नया तरीका खोज निकाला है। बीजेपी देस के बाहर दूर दराज के लोगों को जड़ने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- बिजली गुल होने पर तुरंत मोबाइल पर मिलेगी जानकारी, कब ठीक होगी बताएगी पावर कंपनी
BJP set up foreign department: देश भर में सदस्यता अभियान के जरिए विश्व की सबसे की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करने वाली बीजेपी अब विदेश में भी लोगो को जोड़ने का काम करेगी। मध्य प्रदेश बीजेपी ने इसके लिए बाकयदा विदेश विभाग का गठन किया है जिसका जिम्मा मध्य प्रदेश के विदेश में रह रहे निवासियों को बीजेपी से जोड़ना और बीजेपी और मोदी की ग्लोबल इमेज बनाना है। इसके लिए बीजेपी ने प्रवक्ता दिव्या गुप्ता को जिम्मेदारी दी है।
ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज करने पर 42 घंटे चलने वाला, बाटरप्रूफ नेकबैंड मात्र 11 रूपए में, जल्द ऑफर होने वाला है खत्म
BJP set up foreign department: कोरोना और यूक्रेन वार के समय जिस तरीके हालात बने थे उसके बाद बीजेपी ने इस दिशा काम करना शुरू किया था, बीजेपी विदेश विभाग की संयोजक दिव्या गुप्ता ने कहा है कि इस विभाग का काम न केवल विदेश में रह रहे एनआरआई को जोड़ना है बल्कि मुसीबत के समय उनसे संपर्क कर विदेशो में रह रहे एनआरआई की मदद करना है। इस विभाग के जरिए बीजेपी विदेश विभाग मध्यप्रदेश की संस्कृति और यहां के उत्स्व का आयोजन भी विदेशो में करवाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मनमोहन सिंह को ‘जीरो बैलेंस’ खातों के बारे में नहीं…
10 hours agoFace To Face MP: करोड़ों के सोने पर एक्शन..क्या है…
10 hours agoसड़क पर उतरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
11 hours ago