Reported By: Harpreet Kaur
,9th Class Admission Age: भोपाल। मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों के लिए बड़े काम की खबर सामने आई है। 9 वीं कक्षा में प्रवेश की आयु सीमा नियम को शिथिल कर दिया गया है। बता दें कि अब 13 साल से छोटे बच्चे भी 9 वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि अभी तक 9 वीं की कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम उम्र 13 साल थी। लेकिन, अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 13 साल से छोटा बच्चा भी 9 वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग उप सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा एक में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 5 प्लस निर्धारित की है। यह आदेश केवल शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए न्यूनतम आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की गई है।
बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद बच्चों के स्कूल में एडमिशन को लेकर उम्र संबंधी कुछ नियम लागू किये गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पहले मध्य प्रदेश में 4 से 5 साल के उम्र के बच्चे-बच्ची का एडमिशन हो जाता था और 12 से 13 साल उम्र के बीच का बच्चा-बच्ची 9 वीं में एडमिशन ले लेता था। लेकिन नई शिक्षा नीति के इस नियम में वे उलझ गए। जब मामला स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा तो इसका समाधान निकाला गया और ये फैसला लिया गया।