भोपाल। Durga festival in Barkatullah University News : नवरात्रि का आगमन होने वाला है। पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा लेकिन भोपाल में स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इस बार नवरात्रि का त्योहार शायद नहीं मनाया जाएगा। दरअसल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नया आदेश जारी कर कहा है कि अगर छात्र समय पर फीस जमा नहीं करेंगे तो छात्रावास में दुर्गा उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी भगत सिंह जयंती को लेकर विश्वविद्यालय में विवाद हुआ था। छात्र संगठन इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।
read more : Kismis Khane ke Fayde : रोज सुबह खाली पेट खाएं किशमिश, मिलेंगे ये गजब के फायदे
बता दें कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत छात्रों को 2 से 6 अक्टूबर के बीच हॉस्टल फीस जमा करनी होगी। अगर तय समय पर फीस जमा नहीं की गई तो छात्रों का एडमिशन अवैध माना जाएगा और दुर्गा उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अगर छात्रों को कुलपति से मिलना है तो सिर्फ दो छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी। अन्य छात्रों को नजदीकी पुलिस स्टेशन से अनुमति लेनी होगी। यह आदेश वायरल हो गया है, जिसने यूनिवर्सिटी में पहले से चल रहे भगत सिंह जयंती के विवाद के बाद नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने को लेकर बवाल हो गया था। एमपी की सबसे बड़ी सरकारी बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पर भगत सिंह विरोधी होने का आरोप लग रहा है। दरअसल, यहां के छात्र 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती मनाने के लिए यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन कुलपति ने इनकार कर दिया। कुलगुरु पर शहीद भगत सिंह विरोधी का आरोप लग रहा है।
देश की आजादी के लिए जान देने वाले भगत सिंह की जन्म जयंती मनाने की अनुमति छात्रों को नहीं देने से छात्र भड़क गए थे। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु के खिलाफ छात्रों में आक्रोश है और भगत सिंह को लेकर अनर्गल टिप्पणी का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि कुलगुरु ने छात्रों से है कहा है कि भगत सिंह के कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय का ऑडिटोरियम देना सही नहीं है।