Notorious criminal Aniraj Naidu murder case revealed

Jabalpur News : कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, इन लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम..

Notorious criminal Aniraj Naidu murder case revealed: जबलपुर में कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2024 / 09:48 PM IST
,
Published Date: January 10, 2024 9:48 pm IST

Notorious criminal Aniraj Naidu murder case revealed : जबलपुर। जबलपुर में कुख्यात बदमाश अनिराज नायडू हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया है। पुलिस की जांच में पता चला कि बदमाश अनिराज नायडू की हत्या, उसके ही पुराने साथियों ने की थी। मृतक, बदमाशों की अलग गैंग बना रहा था जिससे उसके पुराने आपराधिक साथी ख़फा थे। इसी बात को लेकर गैंगस्टर छोटू चौबे ने अपने साथियों की मदद से अनिराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसका शव माढ़ोताल तालाब में फेंक दिया था। हत्या की ये वारदात 27 नवंबर 2023 की है जिसके बाद अब जाकर पुलिस को जांच में सफलता मिली है।

 

read more : Congress Rejected Ram Temple Invitation Update : सोनिया-खरगे समेत इन नेताओं ने राम मंदिर का निमंत्रण किया अस्वीकार, शिवराज सिंह ने साधा निशाना.. 

Notorious criminal Aniraj Naidu murder case revealed : पुलिस ने मामले में कामरान अली और अनुश्रय राय नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि छोटू उर्फ सुयश चौबे और मोहम्मद आदिल नाम के मुख्य आरोपी फरार हैं। हत्या के इस मामले में उलझी पुलिस को मृतक के पुराने साथियों पर शक था। पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में पूछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म कुबूल लिया। जांच में खुलासा हुआ कि अनिराज पहले छोटू दुबे की गैंग में था लेकिन कुछ दिनों से वो अपनी अलग गैंग बना रहा था। इससे ख़फा बदमाश छोटू चौबे ने अनिराज की हत्या की साजिश बनाई।

 

बीती 27 नवंबर की रात अपने पुराने साथियों की मदद से छोटू चौबे ने अनिराज को जमकर शराब पिलवाई। नशे में चूर अनिराज जब सो रहा था तो गैंगस्टर छोटू चौबे ने साथियों की मदद से उसे सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश माढोताल तालाब में फेंक दी। फिलहाल माढ़ोताल थाना पुलिस ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी छोटू चौबे सहित 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers