भोपाल। राजधानी भोपाल में आज लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ सकता है। दरअसल नई लाइन की टेस्टिंग के चलते लोगों के घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान नगर निगम टैंकर के जरिए से प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई करेगी।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर नगर निगम के मेयर ने पेश किया 9 अरब 46 लाख 6 हजार का भारी भरकम बजट, विपक्ष ने बताया बोगस
नगर निगम ने जानकारी दी है कि शहर के कोलार लाइन से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। नई लाइन की टेस्टिंग के चलते नगर निगम शाम को पानी की सप्लाई करेगा। शहर के जोन -3 और 4 के नारियलखेड़ा ,जेपी नगर, काजी कैंप शाहजहांनाबाद पर पानी सप्लाई नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही फिर सुर्खियों में आए कालिचरण महाराज, एयरपोर्ट पर तलवार लहराने पर गरमाई सियासत