उज्जैनः no vaccine no salary सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जिले के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज लगवाने को लेकर लापरवाही बरत रहे है। लेकिन अब ये लापरवाही उन्हें भारी पड़ सकती है। दरअसल, वैक्सीन का सेकेंड डोज नहीं लगवाने पर अब अधिकारी-कर्मचारियों नवंबर का वेतन नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Read more : 150 से अधिक पटवारियों का हुआ तबादला, ढाई साल से अधिक समय से जमे हुए थे एक ही स्थान पर
no vaccine no salary जारी आदेश के मुताबिक ये आदेश सभी वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों पर लागू होगा। वहीं जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर में भस्मारती के लिए भी वैक्सीन सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले नागरिकों को राशन नहीं देने का फैसला किया है।