Publish Date - March 22, 2025 / 09:22 AM IST,
Updated On - March 22, 2025 / 09:22 AM IST
Ad
MP News. Image Source- IBC24 Customize
HIGHLIGHTS
भोपाल के 60 इलाकों में मेंटेनेंस के कारण आज बिजली कटौती की जाएगी।
बिजली की कटौती का समय आधे घंटे से 7 घंटे तक रहेगा।
कुछ इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक है।
भोपाल: MP News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। आज राजधानी के करीब 60 इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते आधे घंटे से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। इनमें सर्वधर्म कॉलोनी, इंद्रपुरी, नयापुरा, सोनागिरी, राजहर्ष कॉलोनी, जानकी नगर, भैरोपुर, छत्रसाल नगर, प्रियंका होम्स, जेके टाउन जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 से 10.30 बजे तक एवं दोपहर 1.30 से 2 बजे तक चंद्रिका नगर, फॉरच्यून ग्लोरी, तिलक नगर इलाके में बिजली बाधित होगी। वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विठ्ठल नगर, संत आशाराम, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन मंदिर इलाके में कटौती रहेगी। इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, सौम्या व्हीकल, भैरोपुर, भोईपुरा में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
भोपाल के करीब 60 इलाकों में आज बिजली कटौती की जाएगी, जिनमें सर्वधर्म कॉलोनी, इंद्रपुरी, नयापुरा, सोनागिरी, राजहर्ष कॉलोनी, जानकी नगर, भैरोपुर, छत्रसाल नगर, प्रियंका होम्स, और जेके टाउन जैसे बड़े इलाके शामिल हैं।
भोपाल में कितने समय तक बिजली की कटौती रहेगी?
इन इलाकों में बिजली की कटौती आधे घंटे से लेकर 7 घंटे तक हो सकती है, यह मेंटेनेंस कार्यों के कारण है।
बिजली कटौती के समय का क्या शेड्यूल है?
सुबह 10 से 10.30 बजे तक और दोपहर 1.30 से 2 बजे तक चंद्रिका नगर, फॉरच्यून ग्लोरी, तिलक नगर में बिजली बाधित रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विठ्ठल नगर, संत आशाराम, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन मंदिर इलाकों में कटौती रहेगी। सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक कान्हा फन सिटी, चिनार ड्रीम सिटी, कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, सौम्या व्हीकल, भैरोपुर, भोईपुरा में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
बिजली कटौती किस कारण की जा रही है?
यह बिजली कटौती मेंटेनेंस कार्यों के कारण की जा रही है, ताकि सिस्टम को सुचारू रूप से चलाया जा सके।