Will Congress change candidate from Amla? : जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट और जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने बैतूल की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भले सरकार ने निशा का इस्तीफा मंजूर कर लिया लेकिन अब निशा के सामने नई चुनौती और संघर्ष है। दरअसल निशा बांगरे ने बैतूल की आमला सीट से चुनाव लड़ने के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया था। अब तक निशा का इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही सरकार ने कोर्ट के निर्देशों पर निशा का इस्तीफा तो कुबूल लिया लेकिन कांग्रेस आमला सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
Will Congress change candidate from Amla? : अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस आमला सीट पर निशा को चुनाव लड़वाने के लिए घोषित प्रत्याशी को बदल सकती है। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण भनोत ने यही संकेत दिए। तरुण ने कहा कि निशा बांगरे के इस्तीफा इतनी देर से स्वीकार करके सरकार ने षडयंत्र की राजनीति की है लेकिन उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस नेतृत्व निशा बांगरे पर सही फैसला लेगा। इधर निशा की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने में मदद करने वाले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का पोस्ट भी सामने आया। तन्खा ने लिखा कि सरकार ने कोर्ट के निर्देशों पर निशा का इस्तीफा मंजूर कर लिया लेकिन अब निशा को अपना आगे का रास्ता खुद सोचना होगा।
बालाघाट जिले की रहने वाली निशा बांगरे ने 12 सितंबर 2023 को अपना इस्तीफा दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने उसे स्वीकार नहीं किया था। जिसके बाद उन्होंने भोपाल तक की पैदल यात्रा की थी। राज्य सरकार ने विभागीय जांच का हवाला देते हुए इस्तीफा स्वीकार करने में एक महीने से ज्यादा वक्त लिया। निशा बांगरे ने आमला में एसडीएस रहते हुए कई काम किए थे जिसके बाद वो आमला से ही चुनाव लड़ना चाहती थीं। हालांकि अब वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है।