जबलपुर: Bhagwa Flag on Garbage Van यहां हिंदू नववर्ष पर शहर में लगाए गए भगवा झंडों को नगर निगम ने कचरा गाड़ी लगाकर हटाया। इसके विरोध में RSS, विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए। बड़ा फुहारा पर चक्काजाम कर हिंदू संगठन नगर निगम के आयुक्त और कलेक्टर से माफी मंगवाने की जिद पर अड़ गए। उनसे बातचीत करने पहुंचे दूसरे अधिकारियों को उन्होंने हंगामा करते हुए मौके से भगा दिया।
Bhagwa Flag on Garbage Van दरअसल शहर में स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम की ओर से रोज बैनर-पोस्टर और झंडे हटवाए जा रहे हैं। शनिवार को भगवा झंडे हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। आक्रोशित हिंदू संगठन जय श्रीराम के नारे के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से फुहारा इलाके में जाम लग गया।
हिंदू संगठनों का कहना है कि ये भगवा ध्वज का अपमान है। हमारे झंडे को उतारकर इस तरह कचरा गाड़ी में डालना हमारी भावनाओं को आहत किया गया है। दूसरे धर्मों के आयोजन से जुड़े झंडे आदि हटाने में प्रशासन के हाथ-पांव क्यों फूल जाते हैं। ऐसे अधिकारियों को अविलंब यहां से हटाया जाए।