भोपालः Nia Raids On Pfi Members देशभर में पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई लगातार जारी है। आज भी एनआईए की टीम ने राजधानी दिल्ली सहित 8 राज्यों में दबिश दी है और सैकड़ों पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं, मध्यप्रदेश के 8 जिलों से भी 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Nia Raids On Pfi Members मिली जानकारी के अनुसार पिछले इनपुट के आधार पर ही इस बार यह एक्शन जारी है। पीएफआई के खिलाफ जांच एजेंसियों के हाथ कई सबूत लगे हैं जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल ,गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी शुरू है। इस बार भी पीएफआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
एनआईए की टीम ने निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके सहित दिल्ली के विभिन्न ठिकानों में छापेमारी की है, जहां से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, असम से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Assam Police launches operation against PFI, detains several people
Read @ANI Story | https://t.co/OELwr9QcSf#assampolice #PFI #PFICrackdown pic.twitter.com/6mhMOIzdSz
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2022
Read More: शहर में बढ़ रहा डेंगू का खतरा..! स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद मिल रहे डेंगू के मरीज
इसके अलावा यूपी यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में राज्य भर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक पीएफआई् नेताओं को हिरासत में लिया है। मंगलुरु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में पीएफआई से जुड़े कई लोगों को पुलिस और एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है।