MP Politics/ Image Credit: IBC24
भोपाल: MP Politics: मध्यप्रदेश में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को लेकर एक बार फिर ये कहा जा रहा है कि वो नाराज चल रहे हैं और इसीलिए वो इनवेस्टर्स समिट के समापन में शामिल नहीं हुए और शाह की उनकी मुलाकात को भी इसी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस इसे बीजेपी की गुटबाजी बता रही है। जबकि बीजेपी ने इसे अटकल करार दिया है। जाहिर तौर पर इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है।
मंगलवार को स्टेट हेंगर में अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात क्या हुई। भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। खैर इन अटकलों में कितना दम है। इसका जवाब तो फिलहाल किसी के पास नहीं लेकिन दोनों के बीच बंद कमरे में हुई 20 मिनट की मुलाकात ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
MP Politics: दरअसल मंगलवार को GIS समापन के बाद अमित शाह वापस दिल्ली जा रहे थे। स्टेट हेंगर पर पहुंचते ही शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को फोन कर बुलाया। भोपाल से निकलकर बैरागढ़ तक पहुंच चुके कैलाश सीधे स्टेट हैंगर पहुंचे। जहां दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। मुलाकात को सत्ता और संगठन में आगामी दिनों में होने वाले फैसलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन प्रमुख है। हालांकि कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी की गुटबाजी बता रही है तो बीजेपी इसे रूटीन मुलाकात कहकर कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे रही है।
बीजेपी कांग्रेस भले कुछ भी कहें, लेकिन सच तो यही है कि शाह और कैलाश के बीच क्या बातचीत हुई वो दोनों ही जानते हैं। खैर अचानक इस मुलाकात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या इनवेस्टर्स समिट के समापन में क्या विजयवर्गीय नाराजगी के चलते नहीं पहुंचे। ये खबर आलाकमान तक पहुंची और शाह ने कैलाश को फोन कर स्टेट हेंगर बुलाया। सवाल ये भी क्या ये मुलाकात MP की राजनीति को नई दिशा देने वाली है। इन सवालों के जवाब के लिए फिलहाल इंतजार कीजिए।