भोपाल। Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के एक और नई सुविधा मिलने वाली है। एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट मिलेगा। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की गई। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टेब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Free Wi-Fi internet at Raja Bhoj Airport : राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है। यात्री 45 मिनट तक फ्री और उससे बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एयरपोर्ट पर संचालित विभिन्न विभाग, एजेंसियां व अन्य लोगों को भी इससे लाभ होगा। इसकी शुरुआत एमए रहमान, निदेशक (तकनीकी), दूरसंचार विभाग, भोपाल और रामजी अवस्थी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने की।
घर पर बाथरूम बनाने पर दलित परिवार के साथ BJP…
11 hours agoपटाखों के धमाके से दहला Madhya Pradesh | आधा दर्जन…
11 hours ago