पहले के मुकाबले अब घर पर रख सकेंगे 4 गुना अधिक शराब, 1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति

पहले के मुकाबले अब घर पर रख सकेंगे 4 गुना अधिक शराब! New excise policy will be implemented in Madhya Pradesh from April 1

  •  
  • Publish Date - March 4, 2022 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल: New excise policy Bhopal मध्यप्रदेश में नयी आबकारी निति के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी शामिल हुए।

Read More: मां-बाप की हत्या कर घर पर ही दफना दी लाश, जब बताई हत्या की वज​ह तो सुनकर दंग रह गई पुलिस

New excise policy  इस दौरान आबकारी नीति 2022 और 2023 को लेकर चर्चा हुई, जिसमें राजस्व बढ़ाने पर फोकस रहा। मध्यप्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी।

Read More: नवा रायपुर परियोजना प्रभावित किसानों का आंदोलन लगातार जारी, सरकार ने एक बार फिर की घर लौटने की अपील

वहीं विदेशी शराब सस्ती होगी, कैबिनेट ने घर पर शराब रखने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब लोग पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे। इसके अलावा जिस शख्स की सालाना आय 1 करोड़ रुपए है, वो घर पर बार भी खोल सकेगा।

Read More: मिशन 2023…अब गांव पर फोकस! कांग्रेस का ये अभियान संजीवनी साबित होगा या फिर बीजेपी…?

हालांकि नयी आबकारी नीति के तहत प्रदेश में नई शराब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। आबकारी विभाग ने उप-दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया।

Read More: बजट सत्र…घेरेबंदी की तैयारी! कौन किस पर पेड़ेगा भारी?