भोपाल : भोपाल और रतलाम में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने भोपाल में अपनी 13वीं ब्रांच खोलने का फैसला लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि NIA सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच करेगी। सॉफ्ट टारगेट बन चुके मध्यप्रदेश में फैले आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए NIA ने यहां भी ब्रांच खोलने का फैसला लिया। प्रदेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर अब NIA इन मामलों की जांच कर रही है। ये दूसरा मामला है, जबकि NIA सीधे इनकी जांच कर रही है।