Intention to have illicit relations with mother

Crime News : मां से अवैध संबंध बनाने की ​नीयत से घर में घुसा पड़ोसी, महिला ने मचाया शोर, घबराकर आरोपी ने मासूम के साथ कर दिया ये कांड

Ratlam Latest Crime News : एमपी के रतलाम में 10 माह की मासूम के अपहरण के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है।

Edited By :   |  

Reported By: Vinod Wadhwa

Modified Date: August 26, 2024 / 03:47 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 3:46 pm IST

रतलाम। Crime News : एमपी के रतलाम में 10 माह की मासूम के अपहरण के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया है। पड़ोसी ही मासूम का अपहरण कर हत्या करने वाला निकला। जिसने मासूम की मां से अवैध संबंध बनाने की नीयत से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। रतलाम के लसूडिया नाथी गांव की 17 अगस्त की यह पूरी घटना है जहां 10 माह की मासूम तनु का उसके नाना के घर से अपहरण किया गया था। अपहरण पड़ोस में रहने वाले दशरथ कटियार ने किया था।

read more : Chhatarpur Case Update News : छतरपुर कांड में आरोपी मौलाना ने उगला ये बड़ा राज, घर की तलाशी में मिले ये खतरनाक हथियार, जांच में जुटी पुलिस 

बच्ची को उतारा मौत के घाट

आरोपी की प्लानिंग थी कि जब बच्ची की मां उसे ढूंढने बाहर आएगी तो वह बच्ची के मां के साथ दुष्कर्म कर सके। लेकिन जैसे ही वह बच्ची का अपहरण कर घर से निकाला, बच्ची ने रोना शुरू कर दिया। चुप कराने के लिए आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया जिससे 10 माह की बालिका की मौत हो गई। घबराकर आरोपी ने बच्ची को उसके खेत में बने कुएं में फेंक कर फरार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।

जिला छोड़कर भागे आरोपी

पुलिस सुबह स्नीफर डॉग की मदद से पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की स्नीफर डॉग घर से करीब 2 किलोमीटर दूर जाकर रुका, जहां आरोपी का आना जाना था। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की तो आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध लगी और आरोपी दशरथ रतलाम से भाग कर मंदसौर जिले में अपनी बहन के घर पहुंच गया। जिसके बाद वह अपने ससुराल राजस्थान जा पहुंचा। बार-बार बुलाने पर भी वह नहीं आया तो पुलिस का शक उस पर पुख्ता हो गया।

 

इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों और राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी कि गिरफ्तारी के बाद अब ग्रामीणों ने उसे फांसी देने की मांग की है। जबकि पुलिस इस मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में चलवा कर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाने की बात कह रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers