Janashirwad yatra pathrav: नीमच। मध्य प्रदेश बीजेपी द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में जबीते दिन मंगलवार को यात्रा नीमच जिले से गुजर रही थी इस दौरान यात्रा पर पथराव हो गया। पथराव में कुछ गाड़ियों के कांच के शीशे टूटे थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। जहां बीजेपी इस पथराव के पीछे कांग्रेस का हाथ बता रही है तो उधर इस मामले में नया खुलासा हुआ है।
Janashirwad yatra pathrav: नीमच में आशीर्वाद यात्रा पर पथराव विवाद में नया खुलासा हुआ है। मौके पर पहुंची IBC24 की टीम ने इस मामले में ग्रामीणों से बात की जिसमें नया खुलासा हुआ है। चैनपुरिया ब्लॉक के ग्रामीणों ने आईबीसी 24 को बताया कि ग्रामीण आर्शीवाद यात्रा के स्वागत के लिए एकत्रित हुए थे। ग्रामीणों की बात सुनने के लिए आर्शीवाद यात्रा नहीं रोकी गई जिससे नाराज ग्रामीणों ने ऐसा काम किया। ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर भाजपा नेताओं से बात करना चाहते थे लेकन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- Shani Dev margi: शनि देव और मां लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, इन राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत