Neemuch news: 13 साल पुराने बहुचर्चित घोटाले में हुई सुनवाई, नपा कर्मियों को भेजा जेल

13 साल पुराने बहुचर्चित घोटाले में हुई सुनवाई, नपा कर्मियों को भेजा जेल Municipal workers sent to jail in 13 years old case

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 11:13 AM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 11:13 AM IST

Municipal workers sent to jail in 13-year-old pipe scam: नीमच। जिला अपर सत्र न्यायाधीश सोनल चौरसिया द्वारा भ्रष्टाचार, कूटरचित दस्तावेज और धोखाधड़ी के मामले में नगरपालिका के सात अधिकारी, कर्मचारी और एक ठेकेदार सहित आठ लोगों को 10-10 साल ओर 34 हजार रुपये में अर्थदण्ड से दंडित किया है।

read more: ‘बजरंग बली की गदा भाजपा को ही पड़ गई’, कर्नाटक चुनाव नतीजों को लेकर संजय राउत का BJP पर प्रहार

नीमच नगरपालिका के पूर्व सीएमओ कैलाश गेहलोत ने वर्ष 2008 में महज एक लाख 80 हजार रुपए के पाइप घोटाला किया। 6 एमएमए के पाइप के 12 एमएम के बिल बनाकर लगाए और कूट रचित और धोखाधड़ी की, जिसकी शिकायत वर्ष 2009 में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष गुरमीत वधवा ने की थी। जिस पर नीमच पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और तत्त्कालीन एएसपी विनित जैन ने जांच की।

read more: “कर्नाटक चुनाव के परिणामों का एमपी पर पड़ेगी सीधा असर”, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान 

Municipal workers sent to jail in 13-year-old pipe scam: करीब 13 साल चली सुनवाई के दौरान 40 लोगों की गवाही हुई। इस दौरान नगरपालिका के पूर्व सीएमओ कैलाश गेहलोत सिंह पांच अन्य अभियुक्तों की मौत हो गई। बाकी बचे 8 लोगों को न्यायालय ने 10-10 साल की सजा और 34 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। नीमच के इतिहास में यह पहला फैसला है जब नगरपालिका के बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सजा मिली हैं। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें