नीमच। जिले के जावद जनपद पंचायत के अध्यक्ष को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जावद जनपद पंचायत के अध्यक्ष गोपाल चारण ने ग्राम पंचायत खोर के सरपंच बलराम जाट से सामुदायिक भवन सह ई कक्ष निर्माण को स्वीकृत करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
खोर पंचायत क्षेत्र के गांव खेड़ा राठौर में सामुदायिक भवन सह ई कक्ष का निर्माण 5 लाख रुपये की राशि से होना था। 10 परसेंट के हिसाब से 50,000 की रिश्वत की मांग की थी। जिस पर सरपंच ने लोकायुक्त उज्जैन की टीम को शिकायत की थी। आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जावद जनपद कार्यालय पर रिश्वत लेते रंगे हाथ जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को गिरफ्तार किया है। आरोपी जनपद अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही हैं। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें