Bulldozer Action In Neemuch: कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नीमच गोलीकांड का है मुख्य आरोपी |

Bulldozer Action In Neemuch: कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नीमच गोलीकांड का है मुख्य आरोपी

Bulldozer Action In Neemuch: कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नीमच गोलीकांड का है मुख्य आरोपी

Edited By :   |  

Reported By: Vijit Rao

Modified Date: February 10, 2024 / 01:40 PM IST
,
Published Date: February 10, 2024 1:40 pm IST

नीमच।Bulldozer Action In Neemuch:  जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह नीमच के हाईवे बाईपास स्थित बरखेड़ा फंटे पर बने तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया है अवैध धंधों और काली कमाई से बनाए इस फार्म हाउस पर प्रशासन की टीम ने दो जेसीबी मशीन से जमीदोज कर दिया। बाबू सिंधी को गत 4 फरवरी को नीमच के लायंस पार्क चौराहा के समीप कारोबारी अशोक अरोरा पर हुए प्राण घातक हमले का मुख्य आरोपी है।

Read More: Lucknow Mujra Video Viral: नवाबों के शहर से वायरल हुआ नवाबी शौक वालों का वीडियो, मुजरा कर रही युवती पर दिल खोलकर लुटा रहे पैसे, सामने रखी शराब की बोतल

Bulldozer Action In Neemuch:  गौरतलब है कि कारोबारी अरोरा पर हमला करने वाले हमलावर इसी फार्म हाउस में रुके थे। वहीं अरोरा पर हमले के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर बाबू फकीर मारा जा चुका है।मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 हमलावर अभी फरार हैं। इस कार्रवाई के दौरान नीमच एसडीम ममता खेड़े, सीएसपी अभिषेक रंजन, तहसीलदारसहित बड़ी संख्या में अधिकारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers