Miscreants attack on Rajasthan Police team

Neemuch News: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग और फिर..

फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग और फिर.. Miscreants attack on Rajasthan Police team

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 11:22 AM IST
,
Published Date: June 15, 2023 11:22 am IST

Miscreants attack on Rajasthan Police team

नीमच। शहर के जेतपुरा फंटे पर पुलिस पर हमला हुआ है। इस हमले में राजस्थान पुलिस के एक एसआई को गोली लगी है , जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया है। नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश (एएसपी) ने बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे लगभग की है। निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कोर्पियो कार में निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था।

Read More: खेलने-कूदने की उम्र में ऐसी गलती कर बैठे नाबालिग, पकड़े जाने पर जो हुआ…

इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोर लाइन) के पास पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गेहलोत (एसआई) की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार दी। इससे वे घायल हो गए और दोनों बदमाश तीनों आरोपियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है।

Read More: मानव तस्करी से जुड़ा निकला निकाहनामा बनवाने का मामला, CSP ने की पुष्टि 

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुंदर सी गणेश सहित नीमच पुलिस के आला अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे, वहीं निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर (सीआई) और पुलिस टीम भी नीमच पहुxची। एडिशनल एसपी कनेश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास क्षेत्र में घेराबन्दी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में आरोपियों की सघन तलाशी की जा रही है। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers