नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव जन्नोद में युवाओं का मजाक उस समय भारी पड़ गई जब मजाक विवाद में बदल गया और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 11:00 बजे की है, जब जन्नोद गांव में रहने वाला युवक बलराम अहिरवार अपने घर के पड़ोस में स्थित एक सिलाई की दुकान पर बैठ हुआ था। दुकान पर बैठे अपने अन्य परिचित से मस्ती-मजाक वाली बात कर रहा था। इस दौरान वहां मौजूद सत्यनारायण माली को लगा कि बलराम उसके बारे में कमेन्ट कर रहा और उसका मजाक बना रहा है। इसी बीत पर दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नोबत आ गई, जिस पर बलराम अपने पिता मन्ना लाल को बुलाकर ले आया। इस बीच मन्ना लाल से भी कहा सुनी शुरु हो गई। आरोपियों ने मन्ना लाल पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसमें मन्ना लाल गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में रामपुरा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में रामपुरा थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 323, 506, 294, के साथ एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने गांव जन्नोद नीमच झालावाड मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर रहे हैं और आरोपियों के मकान तोड़ने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं । मौके पर SDOP और थाना प्रभारी मौजूद हैं। IBC24 से विजित राव महादिक की रिपोर्ट