Samandar patel join congress: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीनों का समय बाकि है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए पार्टियां युद्ध स्तर पर काम कर रहीं है। बीते दिन गुरूवार को एमपी बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के जारी होने के बाद से उम्मीदवारों ने कमर कस ली है और चुनावी मैदान में कूद गए है। लेकिन आज शुक्रवार 18 अगस्त को प्रददेश बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज ने आज पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थान लिया है।
Samandar patel join congress: बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नीमच जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल ने आज का दामन थाम लिया है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे समंदर पटेल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटेल ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के बाद समंदर पटेल ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था।
Samandar patel join congress: नीमच जिले से बीजेपी के प्रदेश प्रभारी रहे समंदर पटेल ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफई करीबी माने जाते है। उन्होंने पिछला 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस से बागी होकर लड़ा था। समंदर पटेल के बागी होने के कारण कांग्रेस को 2018 में जावद से हार मिली थी। जावद करीब 4 हजार वोटों से कांग्रेस को हार का साना करना पड़ा था। समंदर पटेल को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मात्र 33 हजार के करीब वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- नाग पंचमी पर नहीं चढ़ाना चाहिए तवा? इस दिन नहीं बनाई जाती रोटी, इसके पीछे है खास वजह, जानें
ये भी पढ़ें- आज लॉन्च होने जा रही रिवॉल्वर ‘प्रबल’, महिलाओं की बनी पहली पसंद, जानें इसकी खासियत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें