naxalites MMC SUPRIMO three states Police on high alert

IBC24 का बड़ा खुलासा: सबसे बड़ा ‘रेड’ अलर्ट!, MMC जोन में नक्सलियों के नए सुप्रीमो की धमक, हाई अर्लट पर इन राज्यों की पुलिस

naxalites MMC SUPRIMO : MMC जोन में देवजी के अपनी बड़ी फौज के साथ धमकने की खबर से तीनों राज्यों की सरहद की पुलिस हाई अर्लट पर है...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 21, 2022 8:09 pm IST

Naxalites MMC SUPRIMO devji : भोपाल।  आज IBC 24 तीन राज्यों यानी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा किया है। IBC24 तीन राज्यों को सचेत किया है। इन तीन राज्यों के लिए क्या है वो चुनौती..और क्या है वो साजिश, जानिए इस एक्सक्लूजिव रिपोर्ट में…

सूत्रों का कहना है कि MMC जोन में देवजी के अपनी बड़ी फौज के साथ धमकने की खबर से तीनों राज्यों की सरहद की पुलिस हाई अर्लट पर है…आपको बता दें कि 13 नवंबर 2021 को MMC जोन के लिए निकले दीपक और उसके 26 साथियों को महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने राजनांदगांव के सरहदी गांव में मार गिराया था..

Read More: नक्सलियों से ‘शांति वार्ता’… सीएम का सीधा संदेश….विपक्ष को क्यों संदेह?

Read More: ज्ञानवापी के बाद जामा मस्जिद पर विवाद, मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की आई बात 

देश की आंतरिक सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती पेश करने वाला एक खुलासा, जिसका संबंध है आपसे. जिसका सीधा संबंध है छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से….एक साजिश रची जा रही है गुप्त ठिकानों में….और जिसका कुरुक्षेत्र बनने जा रहा है बालाघाट के शांत जंगल । लाल आतंक, जिसे दुनिया नक्सल हिंसा के तौर पर जानती और पहचानती है, जिसने बार-बार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के दर्जनों राज्यों की मिट्टी खून से रंगा है , उस लाल आतंक की एक नई साजिश का ब्लूप्रिंट और उससे जुड़े बेहद अहम इनपुट आईबीसी24 के पास मौजूद हैं । हम हमेशा हिंसा के खिलाफ…लाल आतंक के खिलाफ…आपको आगाह करते रहे हैं, फिर चाहे वो जीरम की दहलाने वाली वारदात हो या फिर तालमेटला का झकझोरने वाला हमला…हम हर बार आतंक के असली चेहरे से आपको रूबरू कराते रहे हैं । लेकिन इस बार मामला छत्तीसगढ़ से कहीं आगे निकलकर दो और पड़ोसी राज्यों का भी है ।