Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल : Harda Pataka Factory Blast Case : बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को स्वतः संज्ञान लेकर दोषी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें : SarkarOnIBC24 : विपक्षी एकता में पड़ने लगी दरार… एक-एक कर बिखरते जा रहा इंडिया गठबंधन
Harda Pataka Factory Blast Case : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने पटाखा फैक्ट्री में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल होने पर जानकारी मांगी है…आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है, तो यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।