‘सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये’ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

'सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये' प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 08:29 AM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 08:33 AM IST

नरसिंहपुर : Women will get 1500 rupees every month : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर कांग्रेस को जनदेश मिलता है तसे महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता और 500 रुपये में भरा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वह सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव से पहले कई खोखले वादे कर रहे हैं।

Read More : MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी, अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कमलनाथ का यह बयान चौहान द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आया है। इस योजना के तहत प्रदेश की ऐसी एक करोड़ महिलाओं हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। प्रदेश के बजट में इसके लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Read More : CG Assembly Session: विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन, इन मुद्दों पर गर्माएगा सदन

Women will get 1500 rupees every month : कमलनाथ ने नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज घोषणा करता हूं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह देंगे और (भरा हुआ) रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।’’ वर्तमान में प्रदेश में करीब रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य करीब 1,108 रुपये है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: दो दिन बाद बनेगा सबसे शक्तिशाली योग, सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वाले जातकों का भाग्य

चौहान की सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार एवं घर-घर में शराब पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कटाक्ष किया, ‘‘शिवराज सिंह चौहान जी को पता है कि आने वाले चुनाव में उनका क्या हश्र होने वाला है। इसलिए आजकल जहां जाते हैं वहां घोषणाएं साथ ले जाते हैं। शिवराज जी आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में हैं। हमारी माताओं-बहनों को 1,000 रुपये देने की बात कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि महंगाई कितनी बढ़ गई है?’’

Read More : अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, 10 घायल

Women will get 1500 rupees every month : कमलनाथ ने कहा, ‘‘माताओं-बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह देने में भी कई प्रकार की शर्तें उन पर लाद दी गई हैं। इनकी घोषणा सिर्फ चुनाव तक सीमित रहेगी। इस बात से सब लोग सावधान रहना और घर में माताओं-बहनों को भी सावधान कर देना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवराज जी आपकी झूठ का घड़ा भर गया है। 20,000 घोषणाएं इन्होंने (शिवराज) कर रखी हैं। रोज नई घोषणाएं करते हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें