Video of firing in Narsinghpur viral on social media

अपराधियों के हौसले बुलंद, सरेआम युवक को मारी गोली, फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में किया अपलोड

Video of firing in Narsinghpur viral on social media ध्यप्रदेश के जिले नरसिंहपुर में अपराधियों के हौसले कुछ इस तरह बुलंद हैं कि....

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 07:01 AM IST
,
Published Date: August 11, 2023 7:01 am IST
Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration -:-
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
    • Chapters
    • descriptions off, selected
    • subtitles off, selected

      Video of firing in Narsinghpur viral on social media : नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के जिले नरसिंहपुर में अपराधियों के हौसले कुछ इस तरह बुलंद हैं कि खुलेआम पहले वो पिस्टल से फायर करते हैं और उसे बाकायदा सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड करके खुलेआम वारदात को अंजाम भी दे रहे हैं और वहीं पुलिस तमाशबीन बनी हुई देखती रहती है।

      Read more: BJP किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद समेत अन्य वरिष्ठ नेता होंगे शामिल 

      अभी हाल ही में एक ताजा मामला नरसिंहपुर के बालाजी कंपलेक्स के पास का सामने आया है, जहां आरोपी नीरज मेहरा द्वारा पुराने विवाद पर आदित्य सरमैया पर गोलियों से फायर किया और मौके से आरोपित फरार हो गया। घायल युवक को नरसिंहपुर जिला अस्पताल लाया गया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस वालों को तैनात किया गया है। वहीं इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।

      read more: CM भूपेश उत्तर और पश्चिम विधानसभा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल, मिनी माता स्मृति दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह का भी करेंगे शिरकत 

      Video of firing in Narsinghpur viral on social media : हालांकि उक्त मामले में कोतवाली थाना में आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और नरसिंहपुर एएसपी के मुताबिक आरोपित की तलाश में घेराबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं घायल के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया है।

       

       

      IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

       
      Flowers