Liquor ban announced in these 17 cities of the MP:

Liquor ban announced in 17 cities: प्रदेश के इन 17 शहरों में शराबबंदी का ऐलान, मुख्यमंत्री ने जनसभा में की घोषणा

Liquor ban announced in these 17 cities of the MP: cm ने कहा कि मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू होगी। सीएम ने कहा है कि इस संबंध में आने वाले कल ही कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 05:05 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 4:24 pm IST

नरसिंहपुर: Liquor ban announced in these 17 cities of the MP, मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी हो सकती है। इस बात को एकबार फिर से बल मिला है। खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नरसिंहपुर की जनसभा में बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू होगी। सीएम ने कहा है कि इस संबंध में आने वाले कल ही कैबिनेट में फैसला लिया जाएगा।

Liquor ban announced in MP, बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इसका इशारा बीते 13 जनवरी को भी किया था। जिसके बाद एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती ने मोहन यादव को इसके लिए धन्यवाद भी दिया था। इस लिस्ट में वो शहर हैं जो पूर्व शिवराज सरकार ने धार्मिक महत्व के शहर घोषित किए थे। बताया जा रहा है कि जिन शहरों में शराबबंदी लागू होगी उनमें से शहरों के नाम इस प्रकार हैं—

1. उज्जैन
2. ओंकारेश्वर
3. महेश्वर
4. ओरछा
5. मैहर
6. सलकनपुर
7. जानापाव
8. दतिया
9. नलखेड़ा
10. मंदसौर
11. अमरकंटक
12. मंडला नर्मदा घाट
13. ताप्ती नदी का उद्गम
14. जबलपुर
15. चित्रकूट राम घाट
16. बरमान नर्मदाघाट
17. पन्ना जुगलकिशोर मंदिर

read more: सात्विक ग्रीन एनर्जी को हिमाचल सरकार से 23 मेगावाट की सौर परियोजनाएं मिलीं

read more:  अंडर-19 विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को 60 रन से हराकर सुपर सिक्स में जगह पक्की की

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers